29.9.23

कोई तो

कोई तो हद होगी ना,

जिसे ना तू पार करे और ना मैं भी।

कोई तो चाहत होगी ना,

जिसे चाहे तू भी और मैं भी।

कोई तो दर्द होगा ना ,

जिसे सहता हो तू भी और मैं भी।

कोई तो खवाहिश होगी ना,

जिसे पूरा करना हसरत हो तेरी भी और मेरी भी।

जब मंजिले एक हैं दोनों कि 

तो कयुँ ना साथ चले तु भी और मैं भी।

No comments:

Post a Comment

कहीं चांद

कहीं चाँद राहों में खो गया कहीं चाँदनी भी भटक गई  मैं चराग़ वो भी बुझा हुआ मेरी रात कैसे चमक गई  मिरी दास्ताँ का उरूज था तिरी नर्म पलकों की ...