6.11.24

आज की शायरी

किसी और कि बाहो मे रहकर

वोह हमसे वफा की बात करते है

ये कैसी चाहत है यारो,

वोह बेवफा है ये जानकर भी,

हम उन्ही से मोहब्बत करते है

No comments:

Post a Comment

कहीं चांद

कहीं चाँद राहों में खो गया कहीं चाँदनी भी भटक गई  मैं चराग़ वो भी बुझा हुआ मेरी रात कैसे चमक गई  मिरी दास्ताँ का उरूज था तिरी नर्म पलकों की ...