"मेरा नाम है मोहब्बत "
खोयी खोयी सी धीमी - धीमी सी
थोड़ी अनकही थोडीसी सी मुस्कुराती
दो दीलों की है इजाज़त मेरा नाम है मोहब्बत
दो दीलों की है इजाज़त मेरा नाम है मोहब्बत
भीगे सपने काची यादें
छोटी - छोटी दिल की बातें
कहती है यह jindgi कैसी है दीवानगी
कोई रहता है आहटों के सहारे
थोड़ी अनकही थोडीसी सी मुस्कुराती
दो दीलों की है इजाज़त मेरा नाम है मोहब्बत
दो दीलों की है इजाज़त मेरा नाम है मोहब्बत
भीगे सपने काची यादें
छोटी - छोटी दिल की बातें
कहती है यह jindgi कैसी है दीवानगी
कोई रहता है आहटों के सहारे
छुलूं तो सनसनाहट मेरा नाम है मोहब्बत
कुछ तहरीरें लीखते रहना
अपने घर में चलते रहना
अनजानी बातों में भी होती है दील की लगी
सूखे लम्हों में न बारीशों के किनारे
होठों पे है शरारत मेरा नाम है मोहब्बत
होंटों पे है शरारत मेरा नाम है मोहब्बत
कुछ तहरीरें लीखते रहना
अपने घर में चलते रहना
अनजानी बातों में भी होती है दील की लगी
सूखे लम्हों में न बारीशों के किनारे
होठों पे है शरारत मेरा नाम है मोहब्बत
होंटों पे है शरारत मेरा नाम है मोहब्बत
अंजान कवी
No comments:
Post a Comment