5.12.10

ग़ज़ल 
सच में मई व्यस्त हूँ दीन रात 
तेरी याद में  हूँ मस्त दीन रात
में प्रेमम में रत हूँ दीन रात 
आ के बसे हो मुज रदय में 
अंतर से जपता हूँ दीन रात 
बंधन है अभी जन्मो जनम का 
परंपरा की शरत हूँ दीन रात 
सामना तैयार करने को तैयार हूँ जगत का 
पाने के लिए शशक्त हुन्दीन रात 
ये कैसा है हाल मेरा .....
मेरे ही हाथो से लिखता हु दीन रात  

No comments:

Post a Comment

कहीं चांद

कहीं चाँद राहों में खो गया कहीं चाँदनी भी भटक गई  मैं चराग़ वो भी बुझा हुआ मेरी रात कैसे चमक गई  मिरी दास्ताँ का उरूज था तिरी नर्म पलकों की ...